रुड़की ईदगाह में तीन साल बाद होगी ईद उल फितर की नमाज़..
सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य जारी, नमाज़ का वक्त भी मुकर्रर..
पंच👊नामा
रुड़की: कोरोना काल के चलते तीन साल बाद इस बार ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में अदा की जाएगी। जिसको लेकर रुड़की ईदगाह में तैयारियां जोरों पर है। ईदगाह में साफ सफाई से लेकर रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। खास बात यह है कि पिछले 30 सालों से ईदगाह के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे थे। जिनसे हादसे का खतरा बना रहता था। ऊर्जा निगम व प्रशासन की मदद से तारों को हटवा दिया गया है।ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज 7 बजकर 45 मिनट पर अदा की जाएगी। वक्फ ईदगाह के कार्यपालक अधिकारी डॉ. तंज़ीम अली ने सभी लोगो से मास्क लगाकर नमाज अदा करने की अपील की है।
कोरोना संक्रमण के चलते लोक डाउन की स्थिति में ईद की नमाज ईदगाह में अदा नही हो पाई थी, लेकिन इस बार ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में अदा की जाएगी। रुड़की वक्फ ईदगाह के कार्यपालक अधिकारी डॉ. तंज़ीम अली ने बताया कोरोना के चलते पिछले तीन सालों से ईद की नमाज ईदगाह में अदा नही हो पाई थी, लेकिन अबकी बार कोरोना का खतरा कम है इसलिए ईद की नमाज ईदगाह में ही अदा होगी। नमाज का समय 7:45 पर रखा गया है नमाजियों से एहतियातन मास्क लगाकर आने की अपील की गई है। उन्होंने बताया ईदगाह में साफ सफाई और दीवारों पर रंगरोगन का कार्य किया जा रहा है। ये तमाम कार्य वक्त ईदगाह के कार्यपालक अधिकारी की निगरानी में चल रहा है।