अपराधहरिद्वार

कार में बछड़ा चोरी कर ले जा रहे गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने पर सहारनपुर का कुख्यात प्रदीप गिरफ्तार..

गाय चोरी का प्रयास करने पर सीसीटीवी में कैद हुए थे आरोपी, तीसरे दिन ही पुलिस ने मुठभेड़ में सिखाया सबक, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बछड़ा चोरी कर कार में डालकर ले जा रहे गौ तस्करों को पुलिस ने आधी रात सिडकुल के नवोदय नगर क्षेत्र में घेर लिया। पुलिस से बचने के प्रयास में गौ तस्करों की कार एक पेड़ से टकरा गई।जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लगने के बाद दबोच लिया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पकड़े गए तस्कर की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी समेत आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बदमाश से पूछताछ की। पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में पूरी रात जिले भर में कांबिंग अभियान चलाया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
————————————-
कैसे हुआ खुलासा..?एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिडकुल के नवोदय नगर से कुछ संदिग्ध लोग एक बछड़ा चोरी कर सेंट्रो कार में ले गए हैं। सूचना मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गए और संदिग्ध कार की तलाश शुरू की।कुछ ही देर में पुलिस टीम का गौ तस्करों से आमना-सामना हो गया। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए ललकारा, लेकिन घबराए तस्करों ने भागने की कोशिश में कार एक पेड़ से टकरा दी। इसके बाद तस्करों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक तस्कर प्रदीप के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल गजेंद्र, कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।
————————————-
सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना…..पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि दो दिन पहले उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में गाय चोरी का प्रयास भी उसने अपने दो साथियों के साथ किया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि प्रदीप और उसके साथी गौवंश चोरी कर सहारनपुर ले जाकर बेचते थे।
————————————-
फरार तस्करों की तलाश जारी…..एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस घायल गौ तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है और यह जांच कर रही है कि इस गैंग का नेटवर्क कितना बड़ा है और इनके साथ और कौन-कौन शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!