“सोशल मीडिया पर वायरल हुई फेक तस्वीरें, युवती ने गंगनहर में कूदकर की आत्महत्या..!
सुसाइड नोट में लिखी आखिरी अपील- "मेरा पोस्टमार्टम न कराया जाए..
पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर क्षेत्र की एक युवती ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवती ने घर में एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने गंगनहर में छलांग लगाने की बात लिखी और साथ ही यह भी लिखा कि उसकी मौत के बाद पोस्टमार्टम न कराया जाए। जैसे ही युवती के परिजनों को यह सुसाइड नोट मिला, उन्होंने तुरंत गंगनहर की ओर दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू की, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस को गंगनहर किनारे से युवती का दुपट्टा मिला है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और युवती के फेक सोशल मीडिया अकाउंट और वायरल की गई तस्वीरों को भी जांच के दायरे में लिया गया है।
—————————————-
सुसाइड नोट में आत्महत्या का खुलासा……युवती की बहन ने बताया कि जब वह सुबह उठी और अपनी बहन को बिस्तर पर नहीं पाया, तब घर में उसे एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में युवती ने आत्महत्या की बात स्पष्ट रूप से लिखी थी और गंगनहर में कूदने का जिक्र किया था। साथ ही, युवती ने यह भी अनुरोध किया कि उसके शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए।
—————————————-
आपत्तिजनक फोटो से त्रस्त थी युवती……युवती की बहन ने बताया कि किसी ने उसकी बहन की फेक आईडी बनाकर उस पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर दी थीं। इस घटना से युवती मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई थी, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस अब उन व्यक्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिन्होंने युवती की फेक आईडी बनाई और उसकी तस्वीरें वायरल कीं।
—————————————-
पुलिस की जांच…..मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तमाम संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। जलपुलिस के गोताखोर लगातार गंगनहर में युवती की तलाश कर रहे हैं। पुलिस को गंगनहर के किनारे से दुपट्टा मिला है, जो यह इंगित करता है कि युवती ने वहां से छलांग लगाई थी। सीओ मंगलौर विवेक कुमार का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है। हर पहलू से जांच की जा रही है। गंगनहर में भी युवती की तलाश की जा रही है।