
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकासनगर: देहरादून जिले की विकासनगर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चोर दानिश उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये की ज्वैलरी और एक घड़ी बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत और संतोष का माहौल है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर विकासनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की। मामला मुस्लिम बस्ती निवासी बृजमोहन डंग के घर का है। परिवार रुड़की में शादी समारोह में गया हुआ था। जब वे सुबह लौटे, तो अलमारी में रखी ज्वैलरी गायब मिली। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच तेज की।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्ध की पहचान की। बुधवार को पुलिस ने सेंट अरण्य पब्लिक स्कूल के पास बने बाग से दानिश उर्फ भोलू (27 वर्ष, निवासी मुस्लिम बस्ती, विकासनगर) को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से चोरी की ज्वैलरी और घड़ी बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए पैसे जुटाने के मकसद से उसने चोरी की वारदात की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दानिश विकासनगर कोतवाली का शातिर हिस्ट्रीशीटर है, जो लूट, चोरी और मादक पदार्थ तस्करी जैसे मामलों में अब तक नौ बार जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त…..
नाम: दानिश उर्फ भोलू
पिता: राशिद
निवास: मुस्लिम बस्ती, विकासनगर, देहरादून
उम्र: 27 वर्ष
बरामदगी….
लगभग ₹5 लाख की ज्वैलरी
एक हाथ की घड़ी
पुलिस टीम…..
उपनिरीक्षक मयंक त्यागी, चौकी प्रभारी बाजार
कांस्टेबल रजनीश कुमार
कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह



