“हरिद्वार पुलिस का स्वर्णिम क्षण — D.G.P. दीपम सेठ के कर कमलों से अलंकृत हुए वीर जवान, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला ‘पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क पदक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती से पूर्व आयोजित रितिक परेड की फाइनल रिहर्सल के दौरान हरिद्वार पुलिस के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया।
पुलिस लाइन परेड मैदान, देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने अपने कर कमलों से हरिद्वार पुलिस के चुनिंदा अधिकारियों एवं कर्मियों को ‘पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क पदक’ पहनाकर सम्मानित किया।
यह सम्मान उत्कृष्ट सेवा, कर्मठता और विशिष्ट कार्यों के लिए दिया गया। इस अवसर पर डीजीपी दीपम सेठ ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे कर्मठ जवान विभाग की सच्ची पहचान हैं, जिनकी मेहनत और समर्पण से पुलिस सेवा का गौरव और ऊंचा होता है।
सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी सूची —
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ (सेवा के आधार पर)
मुख्य आरक्षी फिरोज खान
आरक्षी गिरीश चंद्र सती
38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता पुलिस खिलाड़ी:
मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह (स्पोर्ट्स) — पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)
निरीक्षक सीपीयू हितेश कुमार
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु)
एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेंद्र मेहरा
सीओ मंगलौर विवेक कुमार
सीओ लक्सर नताशा सिंह
मुख्य आरक्षी विजय राणा
अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा (सीपीयू हरिद्वार)
मुख्य आरक्षी कृपाराम चौहान (सीपीयू हरिद्वार)
मुख्य आरक्षी गीतम सिंह
आरक्षी राकेश राणा



