
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। उत्तरी हरिद्वार में 200 रुपये के विवाद में एक राजमिस्त्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई, जबकि गंगनहर क्षेत्र के एक आम के बगीचे में 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी है, एक आरोपी फरार है तो दूसरी घटना में आत्महत्या और हत्या, दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है।
200 रुपये के विवाद में मजदूर ने साथी की ली जान…..
जानकारी के अनुसार, उत्तरी हरिद्वार के शांतिकुंज क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन में किराए पर रहकर काम कर रहे मजदूरों में आपसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। सोमवार सुबह साथियों ने कमरे में राजमिस्त्री रामनिवास (निवासी पुंवाया, शाहजहांपुर) का शव देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रामनिवास की गला दबाकर हत्या की गई है। जांच में सामने आया कि 13 अक्टूबर की रात रामनिवास और उसके साथी मजदूर सतेंद्र निवासी खटकी, परीक्षितगढ़ (मेरठ) के बीच मात्र 200 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद से ही सतेंद्र फरार है।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सतेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम मेरठ और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
आम के बगीचे में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव….
वहीं, दूसरी घटना रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड स्थित आम के बगीचे की है, जहां सुबह टहलने निकले लोगों ने पेड़ से लटके युवक को देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान श्यामवीर (30 वर्ष), निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो कुछ समय से हरिद्वार में मजदूरी कर रहा था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।



