पिता को 38 हजार रुपए में पड़ा नाबालिक बेटे का लाड़-प्यार, पुलिस ने काटा चालान..
नाबालिग को वाहन देने और अतिक्रमण करने वाले व्यापारी पर पुलिस ने कसा शिकंजा..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: नाबालिग बेटे को लाड प्यार में दुपहिया वाहन सौंपना एक पिता को 38 हजार रुपये महंगा पड़ा। स्कूटी चला रहे नाबालिग को हरकी पैड़ी क्षेत्र की मोबाइल पुलिस चौकी टीम ने पकड़ लिया।

इसके बाद किशोर के पिता का कल 38 हजार रुपए का चालान किया गया। इसके अलावा सुभाषघाट पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारी का 10 हजार रुपये का चालान भी किया गया।

हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि मोबाइल पुलिस चौकी की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी एक नाबालिक स्कूटी चलाता नजर आया। रोक कर पूछताछ करने पर पता चला कि स्कूटी चालक की उम्र 18 वर्ष नहीं है और उसके पास कोई लाइसेंस इत्यादि भी नहीं है। चूंकि ऐसे हादसे का खतरा बढ़ जाता है और यह कानूनन जुर्म है। इसलिए पुलिस ने नाबालिग के आरोपित पिता का 38 हजार रुपए का चलन करते हुए स्कूटी सीज कर दी। दूसरी तरफ सुभाष घाट क्षेत्र में अतिक्रमण नजर आने पर भी पुलिस टीम ने कार्रवाई की है।

अतिक्रमण करने वाले व्यापारी का 10 हजार रुपए का चालान किया गया है। चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा।