हरिद्वार

थाने के गेट से गाड़ी हटवाने पर भड़के भाजपाई, थाने में धरना देकर किया हंगामा..

अपनी ही सरकार में पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कप्तान को बुलाने की जिद पर अड़े, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: व्यापारी के नौकर से मारपीट के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं में कनखल थाने में धरना देकर हंगामा काटा। दरअसल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने थाने के गेट पर खड़ी गाड़ियां हटवाने के लिए कहा था। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने उनसे अभद्रता की है। थाना परिसर में दरी बिछाकर धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को सीओ सिटी मनोज ठाकुर और थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह पुलिस कप्तान को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं।रोहित शर्मा निवासी मिश्रा गार्डन कनखल चौक बाजार रानी की हवेली में मनोज गोयल की दुकान पर काम करता है। सोमवार की रात रोहित दुकान के बाहर खड़ा था। जहां अमित अग्रवाल, मोनू, अंशुल ने पीछे से आकर हमला कर दिया। बुरी तरह पिटाई करने के बाद धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में रात में ही व्यापारी और कुछ भाजपा पार्षद एकत्र होकर थाने पहुंचे थे। उसी दौरान थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने गेट पर खड़ी गाड़ियां हटाने के लिए कहा। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि गाड़ियां उनकी नहीं है। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि तो फिर वह गाड़ी सीज कर देते हैं। इसी बात को लेकर रात में कहासुनी हो गई और मंगलवार दोपहर कार्यकर्ता इकट्ठा होकर कनखल थाने पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार गुड्डू, पार्षद राधे कृष्ण शर्मा, पार्षद राजेश शर्मा, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विनीत जौली, नितिन माणा, सचिन अग्रवाल व शुभम मेंदोला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, भूपेंद्र कुमार, राजकुमार आदि कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर सीओ सिटी मनोज ठाकुर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह से फोन पर भी उनकी बात कराई लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!