गांव में गौकशी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की मीटिंग में फायरिंग से अफरा-तफरी..
आरोपी ने ग्राम प्रधान के पति और सपा जिलाध्यक्ष पर झोंका फायर, गांव में पहली बार सामने आया गौकशी का मामला..

पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: गांव में पहली बार गौकशी का शर्मनाक मामला सामने आने के बाद बुलाई गई ग्रामीणों की बैठक में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल मामूली बात पर कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी के पति और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी पर फायर झोंक दिया। जिससे मीटिंग में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।फेरूपुर चौकी प्रभारी बिरेन्द्र सिंह नेगी ने फोर्स को साथ लेकर नसीरपुर कला में एक गांव पर छापा मारा था। एक घर में गौकशी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर ले गया।
जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। आरोपित इलियास और अफजाल निवासी ग्राम नसीरपुर कला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। जबकि फरार शाहवेज की तलाश की जा रही है।
—————————————-
“घटना के विरोध में बुलाई गई थी मीटिंग…….
मुस्लिम बाहुल्य गांव में पहली बार गौकशी की घटना सामने आने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में गौकशी बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी। जिन्होंने यह कृत्य किया है, उनका बहिष्कार किया जाएगा और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की कोई गुंजाइश ना रहे इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं। कांग्रेस नेता इरशाद अली की बैठक पर चल रही मीटिंग के दौरान आपस में कहासुनी होने पर गांव निवासी जावेद ने ग्राम प्रधान के पति साजिद अली पर तमंचे से फायर झोंक दिया।
जिस अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद जावेद फरार हो गया। सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी बिरेन्द्र नेगी ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पता चला कि आरोपी जावेद जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा है। देर रात तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पथरी इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।