पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: थाना बहादराबाद क्षेत्र में एक मनचले की धमकियों से परेशान महिला की शिकायत पर हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना 14 जुलाई की है, जब एक महिला ने बहादराबाद थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि एक व्यक्ति, जिसका नाम रोहित मिश्रा है, उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दे रहा है। महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच महिला उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा के सुपुर्द की गई।
जिसके बाद उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा ने आरोपी रोहित मिश्रा की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपता रहा।
बीती 26 अक्टूबर को आरोपी रोहित मिश्रा ने फिर से महिला के घर जाकर उसकी बेटी को धमकाया। उसने अवैध तमंचा दिखाकर केस वापस लेने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के तुरंत बाद पीड़िता की बेटी ने उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा को फोन पर सूचना दी।
जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रोहित मिश्रा पुराना पथरी पावर हाउस के पास से कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया पुलिस ने आरोपी रोहित मिश्रा को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा, कांस्टेबल मुकेश नेगी और कांस्टेबल अश्वनी कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।