राजनीतिहरिद्वार

भाजपा विधायक के लिए “गांव में नो एंट्री, किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से रोका रास्ता…

विरोध को भांप कर "विधायक" ने बदला कार्यक्रम,, कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान...

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन की तपिश विधानसभा चुनाव से पहले हरिद्वार में भी नजर आने लगी है।

सुरेश राठौड़:-भाजपा विधायक व रविदासाचार्य

ज्वालापुर सीट से भाजपा विधायक व रविदासाचार्य सुरेश राठौर के दीनारपुर पहुंचने की सूचना पर किसान इकट्ठा होकर रास्ता रोकने मुख्य मार्ग पर पहुंच गए। किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली मुख्य मार्ग पर खड़ा कर विधायक को गांव में अंदर प्रवेश न करने देने की तैयारी कर ली और गांव के बाहर डेरा डालकर बैठ गए। किसान शाम तक डटे रहे, वही किसानों की नाराजगी भांपकर विधायक सुरेश राठौर ने अपना कार्यक्रम बदल लिया और वह गांव पहुंचे ही नहीं।

फाइल फोटो…

दरअसल भाजपा विधायक व रविदासाचार्य सुरेश राठौर को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम दीनारपुर में समर्थकों के घर जाना था। किसान आंदोलन में सक्रिय भागीदारी कर रहे दीनारपुर और आस-पास के गांवों के किसान इकट्ठा होकर विधायक का रास्ता रोकने के लिए गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंच गए। गुस्साए किसानों ने रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली लगा दी और शाम तक विधायक के पहुंचने का इंतजार करते रहे। लेकिन विधायक नहीं पहुंचे।

फाइल फोटो….

इसके बाद किसान नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए वापस लौट गए। सूत्र बताते हैं कि भाजपा विधायक के समर्थकों ने किसानों का गुस्सा देखते हुए उन्हें पहले ही इसकी सूचना दे दी। जिसके चलते फजीहत से बचने के लिए विधायक ने कार्यक्रम रद्द कर दिया। इस मामले में शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष और किसान नेता सूबा सिंह ढिल्लो का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैं। इसलिए किसानों के गांव में भाजपा के किसी भी विधायक, मंत्री को घुसने नहीं दिया जाएगा। सूबा सिंह के साथ गुरचरण सिंह, मालक सिंह, सुरजीत सिंह, प्रगट सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसमीत सिंह, श्रवण सिंह, बलविंदर सिंह, जजपाल सिंह, सुखदेव सिंह, कश्मीर सिंह, शेरा, हीरा आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।
—————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!