चकमा देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में दोबारा किया गिरफ्तार..
अस्पताल में पानी पीने के बहाने धक्का देकर भाग निकला था आरोपी, पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत, मिली सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान पानी पीने के बहाने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर फरार हुए शातिर चोर को पुलिस ने चंद घंटे के भीतर दोबारा गिरफ्तार कर लिया। खोजबीन में जुटी पुलिस ने आरोपी की तलाश में पूरी ताकत लगा दी। नतीजा यह निकला कि आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल पुलिस ने लक्सर निवासी रंजीत को चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया था। दो पुलिसकर्मी उसे कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल कराने के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर लेकर गए थे।

उसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था। पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल अमरचंद शर्मा, एसएसआई अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ फरार आरोपी की तलाश में जुट गए और कड़ी मशक्कत के बाद चंद घण्टो में ही पुलिस अभिरक्षा से फरार रंजीत को खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी रंजीत के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर जांच बैठाई गई है।