पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भ्रष्टाचार में फंसे सस्पेंड आईएफएस अधिकारी व हरिद्वार के पूर्व डीएफओ किशन चंद पर कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। छापेमारी में गिरफ़्तारी न होने के चलते विजिलेंस ने किशन चंद की कुर्की के लिए मुनादी कराई है। हल्द्वानी से हरिद्वार पहुंची विजीलेंस टीम ने किशन चंद के सील किए गए घर व स्टोन क्रशर पर कुर्की के लिए नोटिस चस्पा कराया है।
कोर्ट से आदेश मिलते ही विजिलेंस किसी भी दिन कुर्की की कार्रवाई करेगी।निलंबित आईएफएस किशन चंद पर कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी व पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने के साथ हरे पेड़ों के कटान और सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने का आरोप लगा था।
जिसकी जांच हल्द्वानी विजिलेंस कर रही है। कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद विजिलेंस निलंबित आईएफएस की तलाश में जुटी हुई है। विजीलेंस ने पिछले दिनों हरिद्वार से लेकर दिल्ली व मेरठ तक छापे मारे, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका था।
अब विजिलेंस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोर्ट से कुर्की के लिए मुनादी के आदेश लेकर हल्द्वानी सेक्टर से निरीक्षक भानूप्रताप आर्य की अगुवाई में एक टीम यहां पहुंची।
टीम ने बैंक में बंधक बनाए गए किशन चंद के सील मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा करते हुए बकायदा ढोल बजाकर कुर्की की मुनादी कराई। पथरी क्षेत्र में स्टोन क्रशर पर भी मुनादी कराई गई। जल्द कोर्ट से आदेश जारी होने पर विजीलेंस हरिद्वार पहुंचकर कुर्की करेगी।