
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देर रात संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही सिडकुल पुलिस ने चोरी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। रात्रि गश्त के दौरान HR नंबर की i10 कार में घूम रहे चार युवकों को दबोच लिया गया, जो इलाके में चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथौड़ा, छैनी, प्लास, पेचकस और कार बरामद की है।
दिल्ली बम ब्लास्ट की घटना के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिलेभर के सभी थानों को सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहन चेकिंग के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सिडकुल पुलिस टीम ने बुधवार रात गश्त के दौरान संदिग्ध i10 कार को रोका। तलाशी में चोरी के औजार मिले और पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया।
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना सिडकुल में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी……
1:- अंशुमान पुत्र अमित कुमार निवासी चरथावल, मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), हाल निवासी सूर्य नगर कॉलोनी, सिडकुल।
2:- शुभम चौधरी पुत्र वशिष्ट चौधरी निवासी ग्राम चुक्टी देवरिया, थाना किच्छा, जिला उधमसिंहनगर।
3:- आदर्श पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी ग्राम शिवपुर, थाना नोखा, जिला रोहतास (बिहार), हाल निवासी राधा एनक्लेव, नवोदय नगर, सिडकुल।
4:- रिजवान पुत्र मीर हसन निवासी मस्जिद के पास, रावली महदूद, सिडकुल।
पुलिस टीम…..
1:- उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा
2:- हेड कांस्टेबल संजय तोमर
3:- कांस्टेबल कुलदीप
4:- कांस्टेबल सुनील कुमार



