दवाई लेने जौलीग्रांट जा रहा परिवार हादसे का शिकार, पति-पत्नी समेत तीन की मौत..
कंटेनर और कार की हुई भिड़ंत, कटर से काटकर निकाले गए शव..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: इलाज के लिए जौलीग्रांट स्थित अस्पताल जा रहा किरतपुर बिजनौर का एक परिवार श्यामपुर के गैंडीखाता क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गया। उनकी कार को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार पति-पत्नी और ड्राइवर की मौत हो गई। कटर से कार की खिड़की काटकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला गया। श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि बीती रात किरतपुर, बिजनौर निवासी एक परिवार जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल दवाई लेने जा रहे थे। तभी गेंड़ीखाता के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार के कंटेनर ने उनकी कार पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी तरह पिचक गई। हादसे की सूचना पर श्यामपुर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और खिड़की तोड़कर में फंसी सवारियों को बाहर निकाल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने कार में सवार प्रमोद (38) व उसकी पत्नी नीतू (35) और चालक रोहित (32) निवासी चांदपुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रोहित मृतक प्रमोद का साला बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। कंटेनर को पुलिस ने चिड़ियापुर के समीप से अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।