हरिद्वार

हरिद्वार के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका, HRDA का ‘प्ले टू राइज़’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए ट्रायल कल से..

EWS वर्ग के बच्चों को एक साल तक मिलेगी मुफ्त कोचिंग, राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगे हरिद्वार के होनहार खिलाड़ी, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कल रविवार, 27 जुलाई से हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर शुरू होने जा रहा है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों के लिए ‘प्ले टू राइज़’ नाम से एक खास स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है।आईएएस अंशुल सिंह की अगुवाई में शुरू हुई इस योजना के तहत चयनित बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन की एक साल तक निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा में कराई जाएगी और किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। चयन प्रक्रिया ट्रायल्स के जरिए होगी।
—————————————-
🏆 ट्रायल्स की पूरी जानकारी….📅 तारीख: 27 जुलाई (रविवार) 🕓 समय: शाम 4:00 बजे 📍 स्थान: हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा 📞 पंजीकरण के लिए संपर्क: +91-9045821555 +91-9045831555
—————————————-
🎯 हुनर छुपा न रह जाए, यही है मकसद…..HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम हो रहा है।“प्ले टू राइज़ का मकसद यही है कि किसी भी होनहार खिलाड़ी का सपना सिर्फ पैसों की कमी की वजह से अधूरा न रह जाए।” उन्होंने कहा कि जिले के कई बच्चे प्रतिभाशाली हैं, लेकिन संसाधनों की कमी उन्हें पीछे खींच लेती है। यह स्कॉलरशिप उन्हें बेहतर प्रशिक्षण, सही दिशा और आत्मविश्वास देगी।
—————————————-
🔥 इस योजना की खास बातें….✅ एक साल तक बिलकुल मुफ्त कोचिंग ✅ खेल: क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन ✅ चयन प्रदर्शन आधारित ट्रायल्स से ✅ अनुभवी कोचों की देखरेख में प्रशिक्षण ✅ खेलों के ज़रिए आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का विकास
—————————————-
🚀 हरिद्वार की प्रतिभाओं को नई उड़ान…..“प्ले टू राइज़” स्कॉलरशिप प्रोग्राम को हरिद्वार जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक शहर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने वाली अनूठी पहल माना जा रहा है। खिलाड़ियों और अभिभावकों में इसे लेकर खासा उत्साह है। इस योजना के ज़रिए हरिद्वार के होनहार खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं।
📢 अगर आपके पास हुनर है, तो यह मौका मत चूकिए — कल शाम 4 बजे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैयार रहिए!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!