जीआरपी की पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट ने ‘सुरक्षा, सतर्कता व अनुशासन पर दिया ज़ोर, थानेदारों को हिदायत..
क्राइम मीटिंग में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनकर किया समाधान, महिला सुरक्षा, आतंकी अलर्ट और चारधाम यात्रा को लेकर दिए खास निर्देश

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड जीआरपी मुख्यालय में अप्रैल माह की मासिक अपराध गोष्ठी में सुरक्षा, सतर्कता और अनुशासन पर विशेष ज़ोर देते हुए उत्तराखंड जीआरपी की पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। गोष्ठी की शुरुआत में उन्होंने पुलिसकर्मियों की विभागीय और व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं और मौके पर कुछ का समाधान किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना जीआरपी काठगोदाम के निरीक्षक व जवानों को “माह के श्रेष्ठ कर्मी” घोषित किया गया।
रेलवे एसपी तृप्ति भट्ट ने हालिया आतंकी घटनाओं का हवाला देते हुए रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों व ट्रैकों पर सघन जांच अभियान चलाने और बाहरी राज्यों से आने वालों का अनिवार्य सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही पर संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय करने, स्टेशनों पर सादी वर्दी में महिला कर्मी तैनात करने और तकनीकी साधनों से फोन चोरी रोकने के निर्देश दिए गए।
चारधाम यात्रा को देखते हुए स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने, बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने पर भी बल दिया गया।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती, पुलिस उपाधीक्षक स्वप्निल मुयाल समेत सभी थाना, चौकी व महिला सहायता केंद्र प्रभारी मौजूद रहे। एसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि सभी को टीम भावना से काम करते हुए सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन करना होगा।