
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिडकुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 13.93 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में अपने कुछ साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी करते हुए आकाश और मिंटू नामक दो तस्करों को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया।
आकाश निवासी ग्राम टांडा भागमल लक्सर हाल निवासी सम्राट मार्केट, रावली महदूद से 7.08 ग्राम स्मैक बरामद की गई। वहीं मिंटू पुत्र महावीर, निवासी सम्राट मार्केट, रावली महदूद से 6.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी…..आकाश पुत्र लाल, मूल निवासी टांडा भागमल, लक्सर, हाल निवासी सम्राट मार्केट, रावली महदूद, थाना सिडकुल।
मिंटू पुत्र महावीर, निवासी सम्राट मार्केट, रावली महदूद, थाना सिडकुल।
बरामदगी……
आकाश से 7.08 ग्राम स्मैक
मिंटू से 6.85 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम…..
उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट
उपनिरीक्षक इंद्रजीत राणा
हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
कांस्टेबल प्रदीप कुमार