
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के गांव बदशाहपुर स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को एक युवक चोरी करने के लिए पहुंचा। जब वह मंदिर में सामान चोरी लगा।तो पुजारी ने उसे देख लिया और पकड़ने की कोशिश की। पकड़े जाने के डर से युवक ने पुजारी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के दौरान पुजारी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने बचने के लिए ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची और उसे गाड़ी में बैठाने लगी, तो उसने दो पुलिसकर्मियों को भी काट लिया, जिससे वे घायल हो गए।पुलिस किसी तरह युवक को काबू कर फेरुपुर चौकी ले गई। घायल पुलिसकर्मियों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया, जबकि मंदिर समिति ने पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मंदिर समिति की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।