
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी हुई महिन्द्रा बुलेरो को बरामद कर लिया और एक आरोपी को दबोच लिया। त्वरित कार्रवाई और मजबूत पुलिसिंग की बदौलत यह मामला कुछ ही समय में सुलझा लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर वाहन चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को तेजी से सुरागरसी शुरू करने के आदेश दिए गए। निर्देश मिलने के बाद छानबीन को गति दी गई और तकनीकी व मानवीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस को सफलता मिली और सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी हुई महिन्द्रा बुलेरो (UK08CB-9495) के साथ एक आरोपी को धर-दबोचा गया। मामले में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई है।
गिरफ्तार आरोपी…
प्रदीप कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र
निवासी ग्राम परोखर, थाना सौरिख, पोस्ट किशाई जगदीशपुर, जिला कन्नौज (उ.प्र.)
पुलिस टीम….
रितेश शाह – प्रभारी निरीक्षक
उ0नि0 आशीष नेगी
उ0नि0 प्रदीप कुमार
का0 आनन्द तोमर
का0 नापु निर्मण रांगण
का0 नापु अर्जुन सिंह



