“हरिद्वार पुलिस और जीआरपी ने पूरे उत्साह से मनाया “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” जवानों में दिखा जबरदस्त जोश..
योग के रंग में रंगे रहे पुलिसकर्मी, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और सीओ स्वप्निल मुयाल की अगुवाई में विभिन्न योगासन कर स्वस्थ जीवनशैली का लिया संकल्प..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार जनपद की पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि आत्मिक और शारीरिक संतुलन की साधना में भी पीछे नहीं। जहां एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय हॉल में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया।
वहीं जीआरपी व एटीएस पुलिस जवानों ने भी पुलिस लाइन परिसर में सामूहिक योगाभ्यास कर योग दिवस को धूमधाम से मनाया।
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में आयोजित योग शिविर में जनपद के समस्त थाना-चौकियों, शाखाओं और कार्यालयों से पहुंचे पुलिस जवानों को
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट के प्रशिक्षकों ने न केवल विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया, बल्कि योग के लाभ और दैनिक जीवन में उसके महत्व पर भी प्रकाश डाला।
प्रशिक्षकों में मदन कुमार, विभा आर्या, मांगेराम पाल, विक्रांत तोमर सहित अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समापन पर एसएसपी डोबाल ने सभी प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर, जीआरपी पुलिस ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीओ स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में उत्साहपूर्वक योग दिवस मनाया।
प्रसिद्ध योगाचार्य तुशांत आर्या द्वारा वज्रासन, उष्ट्रासन, ताड़ासन, मकरासन, पवनमुक्तासन, अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भ्रामरी समेत कई योगासनों का अभ्यास कराया गया।
उन्होंने इन आसनों के स्वास्थ्य लाभों पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि “योग एक प्राचीन कला है, जो आज भी जीवन में सुकून और संतुलन देती है।
“आचार्य तुशांत के मार्गदर्शन में जवानों ने पूरे मनोयोग से अभ्यास किया और प्रेरित होकर कहा – कि “अब रोज योगाभ्यास करेंगे!
कार्यक्रम के समापन पर सीओ स्वप्निल मुयाल ने योगाचार्य तुशांत आर्या को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा,
“योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है बल्कि यह मानसिक एकाग्रता और आत्म-संयम का भी आधार है। हर पुलिसकर्मी को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
“इस आयोजन में थानाध्यक्ष हरिद्वार अनुज सिंह, थानाध्यक्ष लक्सर संजय शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक नरेंद्र कुमार, प्रभारी स्टेनो पूरन सिंह सहित जीआरपी और एटीएस के तमाम अधिकारी व जवानों ने भाग लिया।