अपराधहरिद्वार

“हर की पैड़ी पर हंगामा: मामूली कहासुनी ने लिया झगड़े का रूप, यात्रियों और दुकानदारों में मारपीट, वीडियो वायरल, छह गिरफ्तार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हर की पैड़ी क्षेत्र में यात्रियों और दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी अचानक तकरार में बदल गई। गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कोतवाली नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।पुलिस ने ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि विवाद सामान्य बात को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन किसी भी तरह की अनहोनी से पहले ही नियंत्रण कर लिया गया।नगर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि हरिद्वार की धार्मिक गरिमा और शांति को भंग करने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। खासकर ऐसे पवित्र स्थलों पर, जहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं, वहां अनुशासनहीनता और अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।हिरासत में लिए गए आरोपी….
प्रथम पक्ष – दुकानदार (हर की पैड़ी क्षेत्र निवासी):
1:- राजा पुत्र रघुनंदन भगत, निवासी गुलाटी रेस्टोरेंट, नियर हर की पैड़ी
2:- पवन पुत्र राजबहादुर, निवासी हर की पैड़ी क्षेत्रद्वितीय पक्ष – यात्री (पंजाब के जालंधर से आए)
1:- सीपू पुत्र वीरेंद्र
2:- रोहित पुत्र अनूप लाल
3:- वंश पुत्र जितेंद्र
3:- शुभम पुत्र कृष्ण कुमारपुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आगे की जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने व्यापारियों और यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!