पंच👊नामा
रुड़की: शहर के घनी आबादी वाले रामनगर क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात ने लोगों को चौंका दिया। बीड़ी कारोबारी कमल बत्रा के बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी निवासी कमल बत्रा बीड़ी के थोक व्यापारी हैं और उनका प्रतिष्ठान मेन बाजार बीटी गंज में स्थित है। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अपने घर को ताले लगाकर दुकान चले गए थे।
इस दौरान उनका परिवार एक रिश्तेदारी में गया हुआ था और वह घर पर अकेले रह रहे थे। दोपहर में जब कमल बत्रा लंच के लिए घर लौटे, तो उनके होश उड़ गए। घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पीड़ित कमल बत्रा के अनुसार, चोर घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और लगभग साठ हजार रुपये की नकदी ले उड़े हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायशी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई यह चोरी बेहद चिंताजनक है और पुलिस को क्षेत्र में रात्रि गश्त और सतर्कता बढ़ानी चाहिए।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
