अपराधहरिद्वार

अपहरण के आरोपी को युवती सहित पंजाब से पकड़ लाई हरिद्वार पुलिस, 50 हजार की नकदी भी बरामद..

अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के भागने पर हिंदू संगठनों ने किया था हंगामा, कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस, तीसरे दिन मिली सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: गांव से दूसरे समुदाय की युवती को भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने पंजाब की राजधानी अमृतसर से ढूंढ निकाला। आरोपी के कब्जे से युवती को भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही 50 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। हिंदू संगठनों के लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस पर युवती की बरामदगी का दबाव हर दिन बढ़ता जा रहा था।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हरकत में आई लक्सर पुलिस ने तीसरे दिन युवती को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों को सोमवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाड़ीटीप गांव निवासी अलग-अलग समुदाय के एक युवक-युवती प्रेम प्रसंग के चलते 3 दिन पहले घर से फरार हो गए थे। युवती के पिता ने अपहरण का आरोप लगाते हुए आरोपी फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में हिंदू संगठनों की एंट्री होने के बाद से लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवती की बरामदगी की मांग लगातार उठ रही थी। शनिवार को कुछ संगठनों ने पुलिस चौकी का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था।

फाइल फोटो

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए युवती की जल्द बरामदगी के निर्देश दिए थे। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर लगातार लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर कमान संभाले हुए थे और लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से अपहरण के आरोपी और युवती की तलाश में शिद्दत से जुटी थी।

फाइल फोटो

अहम सूचना मिलने पर एक पुलिस टीम ने अमृतसर जाकर गोल्डन टेंपल के पास दबिश देते हुए आरोपी फरमान को गिरफ्तार करते हुए युवती को बरामद कर लिया। फरमान के पास से पुलिस को 50 हजार की नकदी भी मिली है।

फाइल फोटो

जिससे माना जा रहा है कि वह लंबे समय के लिए पूरी प्लानिंग के साथ युवती को लेकर फरार हुआ था। दोनों को रविवार की रात पंजाब से हरिद्वार लाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया है। दोनों को सोमवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।—————————————
“आरोपी बनाता था फर्जी रवन्ने….
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त फरमान पूर्व में दुर्गा स्टोन क्रेशर पर काम करता था, फरमान अपने सहयोगी राहुल निवासी भोगपुर के साथ मिलकर सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम से फर्जी रवन्ने भी बनाता था। आरोपी फरमान ने कुछ ड्राइवरों को फर्जी रवन्ने सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम के दिए, जिनमें से कुछ रवन्ने हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए हैं। जिसके आधार पर मुकदमें में धारा 420, 467, 468, व 471 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। साथ ही अभियुक्त व एक गवाह का मोबाइल जिसमें फरमान द्वारा बनाए गए फर्जी रबन्ने मिले” कब्जे में लिया गया हैं। दोनों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए FSL भेजे जाएंगे। विवेचना जारी है।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त…..
01.फरमान  पुत्र नीम निवासी – ग्राम बाडीटीप लक्सर जिला हरिद्वार
—————————————
पुलिस टीम…..
01. श्री मनोज ठाकुर- CO लक्सर
02. श्री अमरजीत सिंह- SHO लक्सर
03. SSI अंकुर शर्मा
04. SI मनोज नौटियाल-चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
05. SI नीरज रावत चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर
06. SI प्रवीण बिष्ट – चौकी प्रभारी रायसी
07. SI अ़शोक रावत चौकी प्रभारी भिक्कमपुर
08. L SI एकता ममंगाई
09. HC सुधीर कुमार
10. Con. अजीत तोमर
11.Con. अनिल पंवार
CIU टीम……
01. Si मनोहर भण्डारी प्रभारी
02. कानि० अशोक
03. कानि0 नितिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!