
पंच👊नामा
रुड़की: विदेश से आई धमकी भरी कॉल ने हरिद्वार पुलिस को अलर्ट कर दिया था। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए एक स्थानीय युवक से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल कड़ा एक्शन लेते हुए कलियर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए रंगदारी कांड का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका विदेशी साथी अब भी फरार बताया जा रहा है।
ये कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर, एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में की गई। तकनीकी सर्विलांस और सटीक जानकारी जुटाकर टीम ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर की लोकेशन हरियाणा के रोहतक जिले में ट्रेस की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह कॉल आर्मेनिया से की गई थी, लेकिन इसके पीछे की साजिश हरिद्वार में ही रची गई थी।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने खुलासा किया कि आरोपी आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद ने विदेश में नौकरी कर रहे अपने साथी अजय हुड्डा (निवासी किलोई, थाना सदर, रोहतक, हरियाणा) को पीड़ित और उसके भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया था। इसके बाद अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से कॉल कर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
पुलिस ने आरोपी आशीष सैनी (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अजय हुड्डा फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी ने मोटी कमाई के लालच में अपने विदेशी साथी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है।।इस सफल ऑपरेशन में शामिल टीम को एसएसपी द्वारा ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम….
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, व0उ0नि0 बबलू चौहान, उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान, हे0का0 सोनू कुमार
CIU टीम….
निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, हे0का0 चमन सिंह, हे0का0 मनमोहन भंडारी, का0 महिपाल सिंह, का0 राहुल नेगी



