
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लूट, डकैती, फायरिंग जैसी दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम देकर कानून का मखौल उड़ाने वालों को हरिद्वार पुलिस ने दो टूक संदेश दिया है कि हद पार करोगे तो गोली से स्वागत होगा।

दो महीने पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अभिनव कुमार ने जिस तेवर के साथ बदमाशों को ये चेतावनी दी थी।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस उसी अंदाज में धरातल पर उतारने का काम बखूबी कर रही है। अकेले बहादराबाद क्षेत्र में सवा महीने के भीतर दूसरी मुठभेड़ में बदमाश का स्वागत पुलिस की गोली से हुआ है। बुधवार को रुड़की से बदमाश बहादराबाद की ओर फरार होने की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस इतनी फुर्ती से हरकत में आई कि बदमाशों को संभलने का मौका नहीं मिला।

अमूमन ऐसे मामलों में आपसी कम्युनिकेशन की कमी के चलते बदमाश बच निकलकर भागने में कामयाब हो जाते हैं। मगर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ हमेशा की तरह असली राऊड़ी राठौड़ बनकर बदमाशों के सामने आए और जवाबी कार्रवाई में बदमाश को ढे़र किया।
गौरतलब है कि पूरे उत्तराखंड को हिलाकर रख देने वाले श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती डालने बदमाश को भी बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने पिछले महीने एनकाउंटर में मार गिराया था।
ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस का जोश सातवें आसामन पर है, वहीं बदमाशों में खलबली मची हुई है।