हरिद्वार

Haridwar: दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाकों के बाद हरिद्वार में बढ़ी चौकसी..

पुलिस ने अभियान चलाकर जिले भर में तेज की चेकिंग, गंगा घाटों पर भी सतर्कता..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली में लाल किले के नजदीक हुए बम धमाकों के बाद हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार रात पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और गंगा घाटों पर सुरक्षा चक्र को और मजबूत कर दिया है। हर आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है। संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।कनखल, भीमगौड़ा, चंडीघाट और पुल जटवाड़ा जैसे मुख्य प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहनों से लेकर चारपहिया तक हर वाहन की तलाशी ली। इस दौरान कई स्थानों पर ट्रैफिक सुस्त हुआ, मगर सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों ने भी सहयोग किया।गंगा के प्रमुख घाटों—हरकी पैड़ी क्षेत्र, मंसा देवी और चंडी देवी मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। खुफिया विभाग भी पूरी तरह अलर्ट पर है। पुलिस ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना के बाद हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को नाजुक बिंदुओं पर गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग को तेज करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान भी जारी रहेगा। सुरक्षा बढ़ने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भी भरोसा महसूस किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि हरिद्वार धार्मिक नगरी होने के कारण यहां सुरक्षा और भी जरूरी है। फिलहाल हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!