79 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला बार संघ में हर्षोल्लास का माहौल – प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला बार संघ अध्यक्ष नामित शर्मा ने की व मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज नरेंद्र दत्त मौजूद रहे। जिला जज नरेंद्र दत्त ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद अधिवक्ता दिनेश वर्मा की पुत्री अमृषा वर्मा को इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अन्य अधिवक्ताओं के बच्चों को भी, जिन्होंने खेलकूद व अध्ययन में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, सम्मानित किया गया।
मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश आजादी के बाद निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है। वहीं, जिला जज नरेंद्र दत्त ने बार और बेंच के संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाने को हर्ष का विषय बताया।
अधिवक्ताओं ने जिला बार संघ अध्यक्ष नामित शर्मा का आभार जताया कि उनके प्रयास से अधिवक्ताओं के बच्चों को प्रोत्साहित करने की नई परंपरा शुरू हुई। कार्यक्रम में अधिवक्ता सुशील मशीन, विजय कुमार शर्मा, वीरेंद्र प्रताप, तनवीर भारती, दिनेश वर्मा, विकास कुमार जैन, परमेश्वर राठौर, पूनम राठौर, शाहिद समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं महिला अधिवक्ता मौजूद रहे।