
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार में आध्यात्मिक माहौल का सहारा लेकर ठगी और तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को परेशान करने वालों पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। घाटों पर सक्रिय ऐसे कालनेमियों की वजह से श्रद्धालुओं और पर्यटकों दोनों को लंबे समय से असहज माहौल झेलना पड़ रहा था, लेकिन अब हरिद्वार पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की सख्त मॉनिटरिंग में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘कालनेमि’ के तहत सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग और कड़ी कार्रवाई के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर विशेष चेकिंग ड्राइव चलाया।
शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक और जादू-टोना के बहाने स्थानीय लोगों व यात्रियों को परेशान कर रहे व्यक्तियों की धरपकड़ की गई। पुलिस टीम ने धर्म की आड़ में संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त, बिना पहचान पत्र के रह रहे व लोगों को ठगने की फिराक में पकड़े गए
20 कालनेमियों को धारा 172 BNSS में हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार पुलिस ने साफ किया है कि ऑपरेशन ‘कालनेमि’ आगामी दिनों में और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि धार्मिक नगरी का वातावरण सुरक्षित और सौम्य बना रहे।



