पंच👊नामा
रुड़की: हिस्ट्रीशीटर के कहने पर स्मैक की डिलीवरी देने पहुंचा उसका एक गुर्गा पुलिस के जाल में फंस गया। उसके कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक बरामद हुई है। यह सफलता पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत रुड़की सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस को मिली है। पुलिस ने गुर्गे को जेल भेज कर हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) रुड़की नरेंद्र पंत के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें नशे के धंधेबाजों की कुंडली खंगालते हुए उनकी धरपकड़ में जुटी है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अकरम अहमद की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह स्मैक ढंडेरा निवासी युधिष्ठर राणा से लेकर आया था। बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि स्मैक के बड़े तस्कर की तलाश में छापेमारी की जा रही है। रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि युधिष्ठिर राणा रुड़की कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ नशा तस्करी समेत गंभीर धाराओं में पहले से कई मुकदमें दर्ज चले आ रहे हैं। इस मुकदमे में भी उसे नामजद किया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा
————————————–
गिरफ्तार तस्कर का नाम-पता…
1:- संदीप पुत्र जयपाल, निवासी राज विहार कॉलोनी, ढंडेरा, थाना कोतवाली रुड़की, जिला हरिद्वार
————————————–
संदिग्ध आरोपी….
2:- युधिष्ठर पुत्र यशपाल, निवासी ग्राम ढंडेरा, थाना कोतवाली रुड़की, जिला हरिद्वार
————————————–
पुलिस टीम में शामिल….
1:- उपनिरीक्षक अकरम अहमद, कोतवाली रुड़की
2:- हेडकांस्टेबल संदीप कुमार, कोतवाली रुड़की
3:- कांस्टेबल रंगमोहन, कोतवाली रुड़की