हरिद्वार

खाकी पर चढ़ा होली का रंग, थाने कोतवालियों में जमकर डांस..

हुड़दंग में युवती से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने किया "गौकशी रोकने का अहद..

इस खबर को सुनिए

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————————————-
हुड़दंग में युवती से छेड़छाड़….
रूड़की: होली के हुडदंग में नशे में धुत एक युवक ने पडौस में रहने वाली एक युवती से छेडछाड कर की, युवती के परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी धक्का मुक्की कर डाली। युवती के परिजनों ने इस बाबत पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली गंगनहर के मौहल्ला शक्ति विहार काॅलोनी का है। घटना की बाबत गंगनहर पुलिस ने बताया कि कि होली के दिन एक एक युवक ने पडौस में रहने वाली युवती से छेडछाड कर दी थी युवती के परिजनों ने शिकायत की है जिसपर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————————————————
खाकी पर चढ़ा होली का रंग, थाने कोतवालियों में जमकर डांस…
रूड़की: होली के अगले दिन रुड़की की दोनों कोतवाली के पुलिसकमिर्यो ने सुबह से लेकर शाम तक जमकर होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाकर व गुंजियां खिलाकर होली की बधाई दी। कोतवालियों में डीजे पर गढवाली व कुमाऊँनी गीत बजते रहे और पुलिसकर्मी उन गीतों पर शाम तक थिरकते रहे। पुलिस की इस होली में आसपास के थाने कोतवालियों के थानेदार व सीओ आदि भी शामिल रहे।
——————————————————-
ग्रामीणों ने किया “गौकशी रोकने का अहद……
रूड़की: ग्रामीण अब खुद ही अपने गांव में गौकशी को राकेगें ग्रामीण स्वंम गौकशी की सूचना पुलिस को देगें और कार्रवाई कराएंगे। इस बात को लेकर दजर्नों ग्रामीणों ने गांव में गौकशी रोकने के लिये एक बैठक कर फैसला लिया। मामला थाना भगवानपुर के गांव खेडी शिकोपुर का है। इस बाबत थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि गांव में गौकशी होने के कारण गांव की क्षेत्र में बदनामी हो रही थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने यह निणर्य लिया है कि भविष्य में गांव में गौकशी नहीं होने देंगे। बैठक में राव रिफाकत, राव रईस, शारिक पीर, आमिर व राव गुड्डू आदि काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!