पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भीमगोड़ा में रामलीला के दौरान लाठी-डंडे, चाकू और पत्थर से हमला करने वाले बैंगन गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। पुलिस ने रामलीला कमेटी की ओर से गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं, धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ दबिश देते हुए चार छोटे बैंगन यानि गैंग के चार सदस्यों सहित कुल 11 आरोपियों को धर दबोचा। हालांकि, गैंग मुखिया बैंगन अभी पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं, घटना के बाद पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सभी रामलीलाओं को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।
उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा में शुक्रवार की रात ताड़का वध का मंचन चल रहा था। तभी करीब 20-25 लड़कों का एक झुंड हाथ में लाठी डंडे और चाकू लेकर रामलीला में घुस गया और हमला कर दिया। अचानक हुए घटनाक्रम से महिलाओं और बच्चों में अफरा तफरी मच गई।
कुछ लोग आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़े तो तीन आरोपी गंगा में कूद गए। इनमें एक को पकड़ लिया गया। जबकि दो भाग निकले थे। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में सामने आया था कि हमला बैंगन गैंग ने किया है।
यह भी पता चला कि पहले इस्कॉन मंदिर के पास उनका दूसरे गुट के साथ झगड़ा हुआ था। बाद में एक गुट में शामिल युवक रामलीला देखने चला गया। उसकी तलाश में बैंगन गैंग के लड़के रामलीला में ही पहुंच गए और हमला कर दिया।
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ में लगाया गया था। कार्रवाई करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हमला करने वाले गुट में शामिल अजय कश्यप पुत्र श्री राजेन्द्र कश्यप निवासी-कुंजगली खडखडी, सुधाशु पुनेठा पुत्र हीरा बल्लभ पुनेठा, अमन धस्माना पुत्र शशि प्रकाश निवासीगण मुखियागली निकट हनुमान मंदिर खडखडी और आयुष क्षेत्री पुत्र गोपाल क्षेत्री निवासी-गुसाई गली खड़खड़ी सहित सात अन्य शामिल हैं। बताया कि फरार अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।