पंच👊नामा-ब्यूरो
टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए प्रदेश’भर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में लगातार नशे के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।
टिहरी गढ़वाल में भी पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है, इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना मुनिकीरेती पुलिस और सीआईयू कि संयुक्त टीम ने बाइक पर स्मैक की डिलीवरी देने जा रहे एक बाइक सवार स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना मुनिकीरेती और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार तस्कर अनीस पुत्र आजम निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार को कपटियाल मोड़ मुनिकीरेती से 15.84 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर हरिद्वार से स्मैक की तस्करी करने मुनिकीरेती पहुँचा था। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, हेडकांस्टेबल परवीन नेगी, सीआईयू एसआई सचिन पुंडीर, एसआई दर्शन काला, हेडकांस्टेबल अजय व कांस्टेबल विपुल शामिल रहे।