
पंच👊नामा-ब्यूरो
नैनीताल: हल्द्वानी में शहर की राजनीति को झकझोर देने वाली वारदात में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष व वार्ड-55 के पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने 22 वर्षीय युवक नितिन लोहनी की गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार देर रात हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने रात में ही पार्षद को हिरासत में ले लिया, जबकि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना रामपुर रोड स्थित डहरिया, वार्ड-55 की है। यहां शिव मंदिर के पास पार्षद अमित बिष्ट का आवास है। पुलिस के अनुसार, सी-ब्लॉक जज फार्म निवासी नितिन लोहनी रविवार शाम अपने मित्र कमल भंडारी के साथ गौलापार गया था। लौटते समय रात करीब 11.30 बजे दोनों पार्षद के घर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि कमल भंडारी ने नितिन को पहले ही आगाह किया था कि पार्षद के बेटे जय बिष्ट और दरम्वाल परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। इस पर नितिन ने कहा कि जय उसका दोस्त है और उसने खुद जय को फोन कर घर आने की सूचना दी।
कमल भंडारी के घंटी बजाते ही पार्षद और उसका बेटा बालकनी में आ गए। आरोप है कि दोनों ने नीचे खड़े नितिन और कमल को अपशब्द कहे। विरोध करने पर पार्षद अमित बिष्ट ने बालकनी से ही 12 बोर की दोनाली बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली सड़क पर लगी, दूसरी गोली कमल भंडारी के पैर के पास से निकल गई। जान बचाने के लिए कमल भागा, जबकि नितिन स्कूटी की ओर दौड़ा।
इसी दौरान पार्षद नीचे उतरा और स्कूटी पर सवार हो रहे नितिन की पीठ में गोली मार दी। गोली लगते ही नितिन स्कूटी समेत सड़क किनारे नाली में गिर पड़ा। फायरिंग के बाद कमल भंडारी ने भागकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस नितिन को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के बाद पार्षद ने खुद पर हमले की झूठी कहानी गढ़ने के लिए घर के अंदर भी फायरिंग की। हालांकि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनमें पूरे घटनाक्रम के अहम साक्ष्य मौजूद बताए जा रहे हैं। मृतक के बड़े भाई पीयूष लोहनी की तहरीर पर पार्षद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने आरोपी पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। चश्मदीद कमल भंडारी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, जबकि पार्षद के बेटे से भी पूछताछ जारी है।



