भ्रष्ट अधिकारी नहीं सुधरेंगे तो “सुराज सेवा दल” करेगा इलाज: रमेश जोशी..
ग्राम प्रधान के फर्जी प्रमाण पत्र और किसानों की जमीन पर भूमाफिया के कब्जों को लेकर सुराज सेवादल कार्यकर्ताओं ने सीडीओ कार्यालय घेरा..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ग्राम प्रधान के फर्जी प्रमाण पत्र की जांच दबाने व सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे से परेशान किसानों की मांग को लेकर सुराज सेवादल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया ग्राम अकबरपुर खुर्द में स्थानीय भूमाफियाओं ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर किसानों की जमीन हड़पने का काम किया है, जिस मामले में जिलाधिकारी हरिद्वार ने एक माह पूर्व ही जांच पूर्ण कर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे, वही ग्राम नगला खुर्द की प्रधान के अयोग्य घोषित होने के मामले में उपजिलाधिकारी ने चार माह पूर्व जांच सौंपी थी, लेकिन दोनों ही मामले को सीडीओ हरिद्वार ने दबाए रखा। इन दोनों मामलों को लेकर सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय का रुख किया और जिलाधिकारी को सीडीओ की कार्यशैली से अवगत कराया। जिलाअधिकारी ने दोनों मामलों में मुख्य विकास अधिकारी को कड़े शब्दों में आदेश कर अनुपालन करने को कहा, जिसपर सुराज सेवादल ने जिलाधिकारी का आभर व्यक्त करते हुए धरना समाप्त किया। इस दौरान दल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष अजय मौर्या, संगठन मंत्री आतिश मिश्रा, वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार, नफीस उपप्रधान, साबिर राणा, विजेंद्र राघव, ललित श्रीवास्तव, हिमांशु धामी, आशीष दीक्षित, सुनीता साहनी, वंदना शर्मा, आशीष, अमन, रोहित, सूरज, नितेश, सलमान, प्रवीण अग्रवाल, हाजी इरफान, मेहरबान प्रधान, रहीस आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।