पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: गृह युद्ध के बीच सूड़ान में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए हरिद्वार पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हालांकि अभी हरिद्वार से किसी व्यक्ति के सूडान में फंसे होने की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके, एहतियात के तौर पर ऐसे नागरिकों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपील भी की है कि यदि किसी का परिजन सूडान में फंसा है तो संबंधित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
सूडान में इन दिनों गृह युद्ध चल रहा है। जिससे पूरे देश में अफरा-तफरी के हालात बने हुए हैं। बड़ी संख्या में भारतीयों के सूडान में फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। उन्हें केंद्र सरकार सुरक्षित वापस लाने में जुटी है।
इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि यदि उनका कोई परिजन सूडान में फंसा है और वह संकट की घड़ी में सुरक्षित वापस आना चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जनपद हरिद्वार के ऐसे नागरिक जो सूडान देश में फंसे है और वापस हरिद्वार आना चाहते हैं, तो उनके परिजन 9690226822- 7895905080 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको सूडान में फंसे व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट नंबर सूडान का मोबाइल नम्बर, सूड़ान में किस क्षेत्र में वह मौजूद है, इस बारे में जानकारी देनी होगी।
एसएसपी का कहना है कि हालांकि अभी तक हरिद्वार के किसी व्यक्ति के सूडान में फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है, इसके बावजूद एहतियात के तौर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।