राजनीतिहरिद्वार

दो सप्ताह में वेंडिंग जोन न बना तो होगा बड़ा आंदोलन..

लघु व्यापार एसोसिएशन की आपात बैठक में लिया गया फैसला..

इस खबर को सुनिए

दो सप्ताह में वेंडिंग जोन न बना तो होगा बड़ा आंदोलन..

: लघु व्यापार एसोसिएशन की आपात बैठक में लिया गया फैसला..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
रुड़की: रेहडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन की एक आपात बैठक बीएसएनल कार्यालय के समीप प्रस्तावित वेंडिंग जोन में आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चौपड़ा ने शिरकत की, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने की। संचालन नगर अध्यक्ष जमशेद खान बाबू ने की। बैठक में तय किया गया 15 अक्टूबर के उपरांत रुड़की शहर के समस्त वेंडिंग जोन के क्रियान्वयन व तय बजारी, ठेका प्रथा अवैध उगाही के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।

बैठक के माध्यम से लघु व्यापारियों ने रुड़की नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया पूर्व वर्ष 2020 अक्टूबर में फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार लक्ष्य निर्धारित किया गया था कि 03 स्मार्ट बेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे लेकिन नगर निगम के सुस्त रवैया, निकम्मेपन के कारण रुड़की शहर के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, रेहडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है जोकि लघु व्यापारियों के मौलिक अधिकारों का हनन है।

·
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा वर्ष 2016 में 25 मई को उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में शासन ने उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन के लिए सभी नगर निगमों को लक्ष्य पूर्ति के साथ निर्देशित किया जा चुका है, उसके उपरांत भी राज्य फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों से तय बाजारी वसूली की जा रही है। जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी यदि 02 सप्ताह के भीतर राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति की बैठक आहूत कर रुड़की शहर के पूर्व के प्रस्तावित वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों के स्थापित व व्यवस्थित किए जाने की कार्रवाई को प्रचलन में नहीं लाया जाता है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा रुड़की नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को रेड़ी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित ना किए जाने से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का रुड़की नगर निगम प्रशासन से विश्वास खोता जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत हरिद्वार में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन विकसित किया जा चुका है और 06 वेंडिंग जोन का कार्य प्रचलन में है लेकिन नगर निगम के आला अधिकारियों की लापरवाही की वजह से रुड़की शहर के लघु व्यापारियों को राज्य फेरी नीति नियमावली का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है, जोकि न्याय संगत नहीं है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र पाल, सलाहकार गौरव चौधरी, अमित सैनी, अनिकेत अलादीन, राजेन्द्र कश्यप, अफ़ज़ाल मालिक, सोमलाल, अमित कुमार, विशाल, चंदन सिंह रावत, राहुल सैनी, इकबाल, फ़ज़ल मोहम्मद, इकराम, शाहरूख, शकीर, अफजल, अमजद, नईम सिद्दीकी, रहमान खान, सोहनलाल, बबलू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!