पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: बहादराबाद में बुजुर्ग की हत्या में आखिरकार जमीनी विवाद ही निकलकर सामने आया है। पुलिस और एसओजी टीमों ने ताबड़तोड़ दबिशें देकर आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार करते हुए 36 घंटे के भीतर सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया। वहीं, धर्मनगरी में एक मासूम का अपहरण करने जैसा अधर्म करने वाले दंपति को भी पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दबोच लिया। एसएसपी अजय सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय पर दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस टीमों को शाबाशी दी और 10-10 हजार का इनाम भी दिया।प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बहादराबाद के खेलड़ी क्षेत्र में दो दिन पहले बुजुर्ग राजपाल का अधजला शव मिला था। राजपाल के बेटे ने अपने चाचा और उसके दो बेटों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल को सौंपी गई थी। छानबीन में पता चला कि दोनों भाइयों के बीच पट्टे की जमीन को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। हत्याकांड में आरोपी बाल सिंह का हाथ निकलकर सामने आया। बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान और एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीमों ने आरोपियों की तलाश की। आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद होने पर मैन्युअली काम करते हुए मुखबिर की सूचना पर आखिरकार बाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बाल सिंह ने बताया कि आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने के रास्ते को बंद करने को लेकर उनके बीच विवाद चलता रहता था। बाल सिंह ने अपने भाई राजपाल को ठिकाने लगाने का मन बनाकर दिनांक 29 मई की दोपहरी में मौका पाकर खेत में अकेले काम कर रहे राजपाल को पाठल से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। पाठल को झाड़ियों में छुपा कर मौके से भाग गया।
—————————————-
“एक टीम दे रही दबिशें….
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बहादराबाद अनिल चौहान, एसओजी प्रभारी हरिद्वार रणजीत तोमर, कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, विजय भारद्वाज, विजय प्रकाश, कांस्टेबल सुनील, राहुल, विरेंद्र, रंजीत, वीर सिंह, मुकेश, विकास, रोहित नौटियाल का योगदान रहा। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल भी मौजूद रहे।
—————————————-
‘बेटे को साथ लेकर पत्नी को ढूंढने आया था हरिद्वार….
हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र से बच्चा चोरी करने वाले निसंतान दंपति को पुलिस व एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित रोहिताश निवासी ग्राम चौरा, नानौता सहारनपुर की पत्नी कहीं चली गई थी। अपने डेढ़ साल के बेटे विनायक को लेकर वह पत्नी को ढूंढने हरिद्वार आया था। एक दंपत्ति ने अपने विश्वास में लेकर पूरी मदद का आश्वासन दिया। बातों-बातों में महिला ने बालक को अपनी गोद में लिया और पैदल-पैदल हर की पैड़ी की ओर आते समय भीड़ का फायदा उठाकर बच्चे सहित गायब हो गई।रोहिताश ने कुछ देर खुद ही बच्चे व दंपत्ति को खोजने का प्रयास किया। कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला व एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीमों ने खोजबीन शुरू की। सैकड़ों कैमरों की फुटेज खंगालकर बच्चे को चोरी करने वाले दंपत्ति सुनीता और बहादुर जोशी निवासीगण ग्राम खनोरा, हसनपुर मुरादाबाद हाल निवासी जागृति विहार मेरठ को हिल बाईपास रोड क्षेत्र से दबोच लिया गया। उनके कब्जे से अपहृत बच्चे विनायक को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बच्चा न होने के चलते उन्होंने बच्चा चोरी किया था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कश्यप, कांस्टेबल निर्मल, महिला कांस्टेबल राजरानी, एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर, कांस्टेबल उमेश, हरवीर, नरेंद्र, त्रिभुवन, पदम शामिल रहे।