पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक जमाने में शिवसेना कार्यालय के रूप में पहचानी जाने वाली ज्वालापुर ऊंचे पुल के पास स्थित बेशकीमती जमीन खरीदने के चक्कर में अब एक होटल कारोबारी ने 40 लाख रुपये गंवा दिए। महंत बालक नाथ ने अपने एक साथी के साथ मिलकर होटल कारोबारी को 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया। बाद में कारोबारी को पता चला कि बेचने का अधिकार न होने के बावजूद बालकनाथ ने पहले से ही कई लोगों को इस जमीन का बैनामा कर रकम ली हुई है। ठगी का अहसास होने पर होटल कारोबारी ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जमीन को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुके हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, कनखल की विष्णु गार्डन कालोनी निवासी सन्नी कपूर पेशे से होटल कारोबारी हैं। सन्नी कपूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी जान पहचान महंत बालक नाथ शिष्य महंत गोपाल नाथ निवासी लाल मन्दिर जग्गू घाट ज्वालापुर व ज्ञान तोमर निवासी रेलवे रोड लोधामंडी ज्वालापुर से थी।
आरोप है कि दोनों ने ऊंचा पुल के पास करीब 29 हजार वर्गफुट भूमि बेचने का सौदा उसके साथ तय किया, जिसकी एवज में उससे 40 लाख की रकम ले ली। आरोप है कि कुछ समय बाद उसे पता चला कि भूमि का पहले से ही कई अलग-अलग व्यक्तियों को बैनामा कर रकम ली हुई है। आरोप है कि बालकनाथ ने जानबूझकर रकम हड़पने की नीयत से उसके साथ इकरारनामा किया था। आरोप है कि महंत बालकनाथ को उसके गुरु ने जो वसीयत की थी, उसे उसमें भूमि को बेचने का अधिकार ही नहीं है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।