“जागेश्वर में ₹76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण –शिलान्यास, धार्मिक पर्यटन, सड़क और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जागेश्वर धाम में ₹76.78 करोड़ की छह विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित कराया। सीएम ने जागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गांव का अंतिम व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से जुड़े।
लोकार्पित योजनाओं में दन्या-आरासल्पड़ 27.69 किमी मोटर मार्ग सुधारीकरण (₹20.45 करोड़), चायखान-थुवासिमल मोटर मार्ग (₹10.88 करोड़) और सत्यों में 33 केवी उपसंस्थान (₹3.80 करोड़) शामिल हैं। वहीं, राजकीय पॉलिटेक्निक सल्ट भवन (₹15.82 करोड़), पॉलिटेक्निक दन्या भवन (₹12.34 करोड़) और पॉलिटेक्निक द्वाराहाट में मैकेनिकल भवन निर्माण (₹13.49 करोड़) का शिलान्यास किया गया।
सीएम धामी ने कहा कि योजनाओं से सड़क संपर्क बेहतर होगा, विद्युत आपूर्ति मजबूत होगी और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जागेश्वर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास से पर्यटन में तेजी आएगी, जिससे स्थानीय बाजार और आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों को अब गति मिल रही है।



