आस्था के केंद्र में बढ़ती अव्यवस्थाएँ, अमन और सुकून के मरकज़ में फसादियों का दख़ल..
सख़्त हिदायतों के बावजूद दरगाह परिसर में दोबारा झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: मज़ारों की मुअत्तर फिज़ाओं में जब अमन और सुकून की जगह फसाद और झगड़े अपनी जड़ें जमाने लगें, तो यकीनन यह फिक्र का सबब बन जाता है। पिरान कलियर, जो हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है, आजकल गैर-सामाजिक अनासिर के हाथों में मानो कैद होती जा रही है।
दरगाह, जो अकीदतमंदों की आस्था और मोहब्बत का मरकज़ है, इन दिनों फसाद और झगड़ों का मैदान बनती जा रही है। हाल ही में दरगाह परिसर में कुछ युवकों के बीच हुआ झगड़ा कैमरे में कैद हो गया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। मामला संजीदा होते ही रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खुद पिरान कलियर पहुंचकर दरगाह प्रबंधन को तलब किया और सख्त हिदायतें दीं।
लेकिन अफसोस, उनके रवाना होते ही एक और वीडियो सामने आ गया, जिसमें एक महिला और पुरुष दरगाह परिसर में झगड़ते दिखाई दे रहे हैं।
—————————————-
दरगाह की व्यवस्थाएँ और बढ़ती बदइंतज़ामी…..यह कोई पहली बार नहीं है जब दरगाह की अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हुए हैं। दरगाह की देखरेख जिला प्रशासन के जिम्मे है, और इसके लिए बाकायदा एक दरगाह प्रबंधक, सुपरवाइज़र और दर्जनों कर्मचारी तैनात हैं।
पीआरडी जवान भी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभालते हैं। इसके बावजूद, दरगाह में आए दिन पेश आने वाली अव्यवस्थाओं और अशांति की खबरें निरंतर बाहर आती रहती हैं।
आख़िर सवाल यह उठता है कि जब इतनी बड़ी तादाद में ज़िम्मेदार लोग दरगाह की देखभाल के लिए नियुक्त हैं, तो फिर बार-बार ऐसे हाल क्यों…?