इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट बने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी..
रानीपुर, मंगलौर कोतवाली समेत कई थाना कोतवाली में संभाल चुके हैं कमान..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने दिनदहाड़े डकैती के बाद अनुभवी इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली की कमान सौंपी है।
प्रदीप बिष्ट इससे पहले रानीपुर और मंगलौर कोतवाल के अलावा कनखल व बहादराबाद थाना प्रभारी रह चुके हैं। बिष्ट के सामने पहली और सबसे बड़ी चुनौती रविवार को दिनदहाड़े हुई घटना की गुत्थी सुलझाना है।
गौरतलब है कि ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार का चमोली ट्रांसफर होने के बाद ज्वालापुर कोतवाली खाली चल रही थी। इसी बीच कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े दुस्साहसिक घटना हो गई।
जिसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदीप बिष्ट अभी तक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी थे। वहीं, एसएसपी ने रानीपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र रमोला को वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिद्वार बनाया गया है।