
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पंचायत चुनाव का रंग पूरी तरह से चढ़ चुका है, चुनावी पोस्टरों व बैनरों से गाँव खचाखच भरे हुए है। वही चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार में जान फूंक दी है। आदर्श टिहरी नगर सीट से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी मोनिका चौहान ने चुनाव प्रचार तेज़ करते हुए समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने जनता हित में काम करने और मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का वादा किया।मंगलवार को मोनिका चौहान के समर्थन में जयंत चौहान ने जनसभा एवं जनसंपर्क अभियान चलाया। जयंत चौहान ने कहा आदर्श टिहरी नगर क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्हें इलाज के लिए हरिद्वार या लक्सर जाना पड़ता हैं। क्षेत्र में कोई डिग्री कॉलेज तक नहीं है। ऐसे में इलाज और शिक्षा के लिए आज भी जनता को जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब कांड से कई परिवार उजड़ गए, लेकिन भाजपा की राज्य सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की गई। परिवारों की मदद के नाम पर केवल झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। जयंत चौहान ने कहा कि किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। किसानों की खून पसीने से तैयार की गई फसल को तहस नहस कर दिया जाता है, और बदले में मुआवजा तक नहीं दिया जाता। उन्होंने वादा किया वह किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।