
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने चैंकिंग के दौरान एक युवक को अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 485 ग्राम चरस और एक होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जनपदभर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान को सफल बनाने के लिए ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक को क्षेत्र में सघन चैकिंग और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 28 अक्टूबर की रात चैंकिंग के दौरान लाल पुल के आगे नहर पटरी के पास से सचिन पुत्र कंवरपाल निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला को पकड़ा।
तलाशी में उसके पास से 485 ग्राम चरस मिली, जबकि मौके से उसकी होंडा ड्रीम युवा (UK08AG-6450) भी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम….
उप निरीक्षक समीप पाण्डेय, प्रभारी चौकी रेल
कांस्टेबल गणेश तोमर
कांस्टेबल रवि चौहान



