पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक युवक का पैर कांवड़ पर लगने से हरियाणा के कावड़ियों का गंगाजल खंडित हो गया। जिसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने युवक को बुरी तरह पीट-पीटकर उसका मुंह सुजा दिया। युवक घायल हो गया कुछ स्थानीय युवकों और पुलिस ने बमुश्किल उसकी जान बचाई। घटना बहादराबाद- कलियर मार्ग पर पथरी रौ पुल के पास हुई। पुलिस ने दूसरा गंगा जल देकर कावड़ियों को शांत कराया और आगे रवाना किया। कावड़ियों की पिटाई से युवक की हालत खराब हो गई। उसे पुलिस ने उपचार के लिए भिजवाया।हरियाणा के कावड़ियों का एक दल शुक्रवार की रात हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना हुआ। बहादराबाद क्षेत्र में पथरी रौ पुल के पास एक युवक का पर कावड़ से टकरा गया और गंगा जल जमीन पर गिर गया। कावड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए कावड़ियों में युवक को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। चेहरे पर थप्पड़ और घूंसों की बरसात होने से युवक जख्मी हो गया और उसका चेहरा सूज गया। इसके बाद कावड़िये जाम लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर समेत बहादराबाद थाने की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एसपीओ व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर कावड़ियों को शांत कराते हुए उनके कब्जे से युवक को छुड़ाया। पुलिस ने आनंद-फानन में दूसरा गंगाजल लाकर कावड़ियों को दिया और आगे रवाना किया। इसके बाद कावड़ियों की पिटाई से घायल युवक को उपचार के लिए भिजवाया।