पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कचहरी में मंगलवार को जमकर लात-घूंसे चलने पर अफरा-तफरी मच गई। फावड़े से हमले में एक अधिवक्ता भी जख्मी हो गया। अधिवक्ता को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। कई अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोशनाबाद कचहरी में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। किसी बात को लेकर मजदूरों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। सभी कुछ अधिवक्ता उनकी वीडियो बनाने लगे और कुछ बीच बचाव में आ गए। इसी बीच झगड़े की आंच मजदूरों से हटकर अधिवक्ताओं तक जा पहुंची और हावड़ा से हमले में अधिवक्ता अतुल लहूलुहान हो गया। जिससे अफरातफरी मच गई। अधिवक्ता के सिर में चोट बताई जा रही है। बार संघ अध्यक्ष कुलवंत सिंह चौहान अधिवक्ता अतुल को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहीं दूसरे पक्ष भी घायल होने का दावा कर रहा है। कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत ने बताया कि दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली जा रही है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।