हरिद्वार

स्व. तनुज वालिया की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 180 लोगों ने किया रक्तदान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय तनुज वालिया की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर समाज सेवा और मानवता के प्रति समर्पित एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। बुधवार को हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित राज पैलेस में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
—————————————
एम्स ऋषिकेश व माँ गंगा ब्लड सेंटर की रही अहम भूमिका….रक्तदान शिविर में एम्स ऋषिकेश की टीम ने अपनी सेवाएँ दीं, जिसमें डॉ. मेघा मेहरा, वरुण विग्नेश वी, प्रियंका जोशी, अक्षित कटोच, अंजली, जतिन, कुशीराम, देवेंद्र सोनी, संजय सिंह, रोहित, राजेश, प्रवीण आदि शामिल रहे। वहीं, माँ गंगा ब्लड सेंटर हरिद्वार से एन.एस. नेगी, संदीप गोस्वामी, अजय, कार्तिक, शेर सिंह, उजाला आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।
—————————————
प्रेम हॉस्पिटल ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण….रक्तदान के साथ-साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी दी गई। इस दौरान प्रेम हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएँ दीं, जिसमें डॉ. मुकुल त्यागी, डॉ. सुप्रिया शुक्ला, डॉ. प्रशांत, मनीष गुप्ता, अनमोल सैनी, महाराणा, गौरव गुप्ता, नाज़रीन, इकरा, पूनम, निधि आदि मौजूद रहे।
—————————————
संस्था के सदस्यों का सराहनीय योगदान…..शिविर को सफल बनाने में संस्था के कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें कुलदीप चौधरी, संदीप चौधरी, जयप्रकाश वालिया, मनुज वालिया, रुद्र वालिया, उत्कर्ष वालिया, मधुर वासन, अनुराग ठाकुर, विनीत बांगा, गंगा प्रसाद कोठारी, रमेश चौधरी आदि शामिल थे।
—————————————
180 लोगों ने किया रक्तदान, 8 युवाओं ने पहली बार बढ़ाया कदम…..इस शिविर में कुल 180 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे। खास बात यह रही कि 8 नवयुवकों और युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया। इनमें रोनित अरोड़ा, वासुदेव सैनी, रितिक सैनी, दीपांशु सैनी, गौरव, मोहिनी, सुगंधा मैंदोला और दीपक का नाम प्रमुख है।
—————————————
रक्तदान करने वालों की लंबी सूची…..इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में गंगा प्रसाद कोठारी, रोमिता कोठारी, रमेश चौधरी, अनिल कुमार, हरभजन सिंह, जगबीर कंडारी, संजय लोधी, रवि गोस्वामी, साहिल कटारिया, संजय गुप्ता, रोनित अरोड़ा, अजय शर्मा, हेमा शर्मा, विशाल वालिया, कुलदीप भटनागर, यशु सैनी, मुस्तकीम, अनुराग ठाकुर, मनीष सचदेवा, अनिरुद्ध चौहान, संदीप चड्ढा, दीपक चड्ढा, पिंटू, अजय कुमार, धनीराम शर्मा, देवराज सैनी, किरणकांत शर्मा, सुमेश खत्री, ललित भाटिया, वासुदेव सैनी, अपूर्व वालिया, उपदेश चौधरी, महेश कुमार धीमान, मनीष टुटेजा, अस्मित सैनी, ललित वालिया, पवन कुमार, जयंत शर्मा, शिवम सैनी, रितिक सैनी, दीपांशु सैनी, गौरव, अनुज, राजकुमार, विजय प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज सचदेव, प्रवेन्द्र कुमार, विशाल कश्यप, रमेश चंद, हितेश वालिया, अंशुल जैन, रविंद्र, मंजीत कुमार, राहुल चौधरी, विशाल भारद्वाज, जयदीप वालिया, सचिन सैनी, तुषार चौधरी, राजकुमार, प्रीतम नेगी, मनुज वालिया, प्रिंस चौधरी, आशीष मेहता, गुलाब सिंह, विकास राजपूत, सुभाष, प्रवीण सूद, सुदर्शन सिंह, सागर जोशी, संयम, आशीष शर्मा, पौरुष सक्सेना, मनमोहन मल्होत्रा, मनीष शर्मा, आर्यन चौधरी, अवधेश पालीवाल, जितेंद्र सिंह, डॉ. श्याम सिसोदिया, लव सचदेव, सुबोध चौधरी, हर्ष शर्मा, रविंद्र शर्मा, पुलकित धवन, सुधांशु अरोड़ा, भीमसेन, वरुण, कुणाल राजपूत, उदय शर्मा, तुषार वर्मा, प्रतीक चौहान, जय भारद्वाज, आशीष भट्ट, मनीष, मोहिनी, अभिषेक शर्मा, रजत गंभीर, नितिन कुमार, सुमित कुमार, सुधीर, रवि विश्नोई, विनीत ठाकुर, अनुज शर्मा, अंकित, सुगंधा, दीपक, शुभम मैंदोला, पारस कुमार, दीपक दरगन, चंदन सैनी, नीरज सहगल, शुभम राजपूत, विकास सहगल, बलविंदर सिंह, मोहित नेगी, रोहित शर्मा, लक्षित भंडारी, नीतीश वालिया, अरविंद चौधरी, सचिन आहलूवालिया, डॉ. अनिल डंगवाल, जयंत चौधरी, दिव्यांश शर्मा, भुवन नासवा, लकी सचदेवा, राहुल शर्मा, कमल गोस्वामी, अरुण शर्मा, साहिब सिंह, गौरव वालिया, तरुण वालिया, नितेश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, भरत शर्मा, मोहन झाम, संकेत वालिया, शंकर बिष्ट, श्यामबाबू मिश्रा, सुधांशु चौहान, गगन गुप्ता आदि प्रमुख रहे।
—————————————
समाज सेवा की प्रेरणा बना आयोजन….यह आयोजन समाज सेवा और मानवता की मिसाल बना। शिविर में रक्तदान करने वालों के चेहरों पर संतोष और गर्व साफ झलक रहा था। स्व. तनुज वालिया की स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर उनके समाजसेवी विचारों को जीवंत रखने की एक पहल साबित हुआ। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!