
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरियाणा में हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा एक कैदी, जो पैरोल पर आकर फरार हो गया था, को हरिद्वार की बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कैदी के पैर में गोली लगी, जिसके चलते उसे घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
घटना देर रात की है जब बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वर्ष 2007 में विनोद ने गांव के ही नसीब की अपने भाई अशोक, विनोद और कुलदीप पुत्र आज़ाद तथा रमेश पुत्र कला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और तब से आरोपी रोहतक जेल में बंद था।
सितंबर 2023 में विनोद को अपने माता-पिता की देखभाल के लिए 21 दिन की पैरोल मिली थी, लेकिन वह वापस जेल नहीं लौटा। तब से वह लगातार पहचान बदल-बदल कर फरार चल रहा था। हरिद्वार में वह दौलतपुर गांव में छिपकर रह रहा था।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने इस सफलता पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और सराहना की है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं और हरियाणा की रोहतक पुलिस भी इस मामले में हरिद्वार पहुंच रही है।