अपराधहरिद्वार

आंधी ने मचाई तबाही, भारी भरकम पेड़ घर पर गिरने से दबे कई लोग..

राहत और बचाव कार्य में जुटी दमकल और पुलिस की टीम, बुधवार को बंद रहेंगे स्कूल..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार मंगलवार की देर रात आई जबरदस्त आंधी ने धर्मनगरी में तबाही मचा कर रख दी। जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस बीच ज्वालापुर गुरुद्वारा रोड पर हुसैनिया मस्जिद के सामने बरसों पुराना एक भारी-भरकम पेड़ टूटकर एक मकान पर जा गिरा। जिससे अफरातफरी मच गई। मकान के मलबे में कई लोग दब गए। दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। पुलिस भी मौके पर व्यवस्था बनाने का प्रयास करने में जुट गई। मलबे से निकलने वाले लोगों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में सात से आठ बेड खाली रखने के निर्देश दे दिए गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग घर में दबे लोगों को निकालने में पुलिस और दमकल टीम की मदद कर रहे हैं। डीएम धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह समेत पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है। पूरे सिटी के थानों की पुलिस भी रेस्क्यू में हाथ बंटा रही है। 2 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। तीन से चार लोग और फंसे होने की बात सामने आ रही है। पेड़ हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है। बारिश के बीच विद्युत व्यवस्था ठप होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं बुधवार को मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही चेतावनी भी जारी की है कि यदि कोई आदेश की अवहेलना कर शिक्षण संस्थान खोलता है और कोई लापरवाही सामने आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!