कांवड़ मेले में होटल-ढाबों पर लिखना होगा प्रॉपराइटर का नाम, रेट लिस्ट व सीसीटीवी भी जरूरी..
22 जुलाई से शुरू होने जा रहा कांवड़ मेला, पुलिस ने होटल-ढाबा संचालकों की बैठक लेकर दी हिदायत..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आगामी 22 जुलाई से शुरू होने जा रही श्रावण मास कांवड़ मेले के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रविवार को श्यामपुर में पुलिस ने होटल व ढाबा संचालकों की बैठक ली। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने सभी होटल, ढाबों पर प्रॉपराइटर में अपकांवड़ मेले में होटल-ढाबों पर लिखना होगा प्रॉपराइटर का नाम, रेट लिस्ट व सीसीटीवी भी जरूरी..ना नाम लिखने, निर्धारित रेट लिस्ट व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही हिदायत दी गई कि होटल और ढाबे के बाहर वाहन नहीं खड़े कराए जाएंगे। खासतौर पर चेतावनी दी कि इस दौरान होटल ढाबों पर मांस, मछली व अंडा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कहीं कोई शिकायत मिली तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने में देर नहीं की जाएगी।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले की तैयारियां की जा रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, व्यापारियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। इसी कड़ी में श्यामपुर क्षेत्र के होटल-ढाबा संचालकों के साथ बैठक करते हुए थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने निर्देश दिए कि होटल व ढाबा संचालक अपने अपने होटल व ढाबों के बोर्ड पर प्रोपराइटर में अपना नाम अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे। कांवड यात्रा के दौरान होटल ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अंडा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी होटल/ढाबा में मांस मछली विक्रय की शिकाय प्राप्त हुई तो वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। सभी कर्मचारियों का अनिवार्यता से सत्यापन कराना है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे, रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रर्दशित करेंगे। होटल ढाबों के बाहर सड़क पर वाहन नहीं खड़े कराएंगे, बल्कि वाहनों को पार्किग स्थलों पर ही पार्क कराएंगे। किसी भी परिस्थिति में सड़क पर वाहनों को पार्क न करवाए। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ ही हादसों का खतरा बना रहता है। बैठक में उपस्थित सभी होटल ढाबा संचालाकों ने निर्देशों का पालन करते हुए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत सहित क्षेत्र के होटल ढाबा संचालक उपस्थित रहे।